Saturday, January 26, 2019

दूध से नहाती है यह एक्ट्रेस, पहनती है चांदी की चप्पल और सोने की घड़ी, उम्र है सिर्फ 21 साल

सैफ अली खान एक भारतीय अभिनेता है जो नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखते है, जिनके बारे मे लगभग सभी जानते है। लेकिन आपको बता दे कि कई ऐसे फिल्मी सितारे है, जो राजघराने या अमीर परिवार से ताल्लुक रखते है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे मे बताने वाले है।


इस एक्ट्रेस का नाम है दिगांगना सूर्यवंशी, जो अपने मां-बाप की इकलौती बेटी है। इनका जन्म 15 अक्टूबर 1997 को हुआ था। इनके घराने के सभी सदस्य इनसे बहुत प्यार करते है, और इन्हे आज भी राजपरिवार के ठाटबाठ से रखते है। बॉलीवुड मे आने के बाद भी दिगांगना अपनी परम्पराएं नही भूली है। आज भी इनके ठाटबाठ बॉलीवुड मे किसी भी एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा है।

इनके बचपन की बात करें, तो जब दिगांगना लगभग 10 साल की थी, तब उन्होने अपने पिता से सोने की घड़ी की जिद की थी, और उनकी जिद को उनके पिता ने पूरी की, और उन्हे सोने की घड़ी लाकर दी थी। इसके अलावा दिगांगना को उनके हर जन्मदिन पर उन्हे दूध और पानी से स्नान कराया जाता है, और अपने जन्मदिन पर दिगांगना बिल्कुल राजकुमारी की तरह तैयार होकर अपना जन्मदिन मनाती है।


आपको बता दे कि इनके पास ढेरों आभूषण है। इनका एक कमरा सिर्फ उनके अपने सामनों से भरा हुआ है। उनके पास सोने-चांदी के कई आभूषण हैं। अपने हर जन्मदिन पर दिगांगना चांदी की चप्पल पहनती है। उनके परिवार वाले उनको राजकुमारी की तरह महसूस कराने के लिए यह सब करते है।

आपको बता दे कि दिगांगना ने साल 2002 मे ही टीवी सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' मे चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मे काम किया था। लीड रोल मे इन्होने पहली बार साल 2013 मे शुरु हुए स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'एक वीर की अरदास वीरा' मे काम किया था, जिसने उन्हे टीवी इंडस्ट्री मे फेमस कर दिया था। इसके अलावा वो 'बिग बॉस 9' मे भी नजर आई थी।

Thursday, January 24, 2019

खुशनसीब हैं ये पांच सितारे, जिन्हें मिली इतनी खूबसूरत साली, तस्वीरों में आप भी देखें


नई दिल्ली। जीजा और साली का रिश्ता बेहद रोमांटिक होता है, अगर जीजा और साली दोनों ही सेलिब्रिटी हो तो यह रिश्ता और भी खास बन जाता है, इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको बॉलीवुड के 5 ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जिनको बेहद खूबसूरत साली मिली हैं.

आइए जान लेते हैं कौन से हैं वह पांच खुशनसीब सितारे जिन्हें मिली है खूबसूरत साली।

1.राज कुंद्रा और शमिता शेट्टी - अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है और शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन खूबसूरती के मामले में उनसे बिल्कुल भी कम नहीं है जो रिश्ते में राज कुंद्रा की साली लगती है.

2.अक्षय कुमार और रिंकी खन्ना - अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना है और ट्विंकल खन्ना की बहन का नाम रिंकी खन्ना है, अक्षय कुमार अपनी साली रिंकी खन्ना से बेहद लगाव रखते हैं आपको बताना चाहेंगे कि रिंकी खन्ना भी बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी है.

3.शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे - अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन शिवांगी कपूर शक्ति कपूर की पत्नी है, बहुत कम लोगों को मालूम है कि पद्मिनी कोल्हापुरी शक्ति कपूर की साली है.

4.सैफ अली खान और करिश्मा कपूर - अभिनेता सैफ अली खान भी काफी खुशनसीब हैं उन्हें करीना कपूर जैसी खूबसूरत पत्नी तो मिली है, साथ ही उन्हें करिश्मा कपूर जैसी खूबसूरत साली भी मिली है.

5.अजय देवगन, तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी - अभिनेता अजय देवगन इन सब में सबसे ज्यादा खुशनसीब जीजा हैं उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो खूबसूरत सालिया मिली हैं, तनीषा मुखर्जी अजय देवगन की पत्नी काजोल की सगी बहन है जबकि रानी मुखर्जी उनकी चचेरी बहन है.

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी, आपको उपरोक्त पांच सितारों में से आपको सबसे खूबसूरत किसकी साली लगी कृपया कमेंट करके उसका नाम जरूर लिखें, और आगे भी इसी तरह की खूबसूरत खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें। आपका न्यूज़ एडिटर मो0 वकार अली अंसारी।(MD WAQUAR ALI ANSARI)।

जानिए कौन है वह बॉलीवुड का एक्टर, जिसके साथ फिर काम करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

कम समय में ही अपनी अदाकारी से फिल्मों में बना ली पहचान.

मुंबई. बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार बोमन ईरानी, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई भूमिका के रूप में काम शुरू कर रहे हैं. जी हां, बोमन ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी बोमन ईरानी को ज्यादा दिन नहीं हुए, जब लगातार कई फिल्मों में दर्शकों ने देखना शुरू किया. चंद फिल्मों से ही अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने वाला यह एक्टर अब बॉलीवुड में खास पहचान बना चुका है. यही वजह है कि महानायक अमिताभ बच्चन, जो पहले भी इनके साथ कई फिल्मों में दिख चुके हैं, बोमन ईरानी के साथ फिर से फिल्म करना चाहते हैं. 'लक्ष्य', 'वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम' और 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' में बोमन ईरानी के साथ काम कर चुके मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह फिर से ईरानी के साथ पर्दे पर काम करना पसंद करेंगे. अमिताभ यहां गुरुवार को बोमन के प्रोडक्शन हाउस ईरानी मूवीटोन के लॉन्च पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता को अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए..
उन्होंने कहा, "हमारे बीच बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्होंने वास्तव में जैसा बोमन ने किया है वैसा शुरू करने के लिए बहादुरी दिखाई है. मैं बोमन को इस शानदार कंपनी के लिए बधाई देता हूं, जिसकी उन्होंने शुरुआत की है. मैं प्रार्थना करता हूं कि यह सफल हो और इससे कई और लेखक सामने आए, जिनकी हमें सख्त जरूरत है. बिग बी ने कहा, "मैं फिर से बोमन के साथ पर्दे पर दिखाई देने की उम्मीद करता हूं लेकिन भगवान के लिए मुझे आशा है कि वह मुझे फिर से फीका नहीं करेंगे.
दिग्गज अभिनेता ने लेखक के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि फिल्म में लेखक सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है. वे कहानी गढ़ते हैं वे पटकथा लिखते हैं. अमिताभ ने फिल्मनिर्माण प्रक्रिया में लेखकों के महत्व को मान्यता देने के लिए बोमन की सराहना की..

Wednesday, January 23, 2019

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 की तिथि घोषित, यहां देखें Bihar Board Exam की पूरी डेटशीट

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक के 2019 वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। इंटर 2019 वार्षिक परीक्षा 6 से 16 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। वहीं मैट्रिक 2019 की वार्षिक परीक्षा 21 से 28 तक ली जायेगी। हर दिन परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली 1.45 से 5 बजे तक आयोजित होगी। दोनों पालियों के पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया। 
उन्होंने बताया कि 2019 में प्रैक्टिकल की परीक्षा होम सेंटर पर ही करने की व्यवस्था की गयी है। स्कूल और कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रैक्टिकल की परीक्षा का आयोजत किया जायेगा। प्रैक्टिकल की तिथि बोर्ड ने निर्धारित करके स्कूल कॉलेज को दिया है। इंटर प्रैक्टिकल 15 से 25 जनवरी तक ली जायेगी। वहीं मैट्रिक का आंतरिक परीक्षा 22 से 25 जनवरी तक लेने का निदेश बोर्ड ने दिया है। नेत्रहीन और लिखने में असमर्थ परीक्षार्थी को परीक्षा में दौरान 10 मिनट अतिरिक्त् समय दिये जायेंगे। ऐसे परीक्षार्थी को समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी।
इंटर में परीक्षार्थी की संख्या बढ़ी 
बोर्ड की माने तो इस बार इंटर की परीक्षा में 2018 की तुलना में छात्रों की संख्या बढ़ी है। 2018 में जहां इंटर 12 लाख 7 हजार 975 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, वहीं 2019 में 13 लाख 492 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 16 लाख 57 हजार 257 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। 
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 की डेटशीट
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 की डेटशीट
परीक्षा के नतीजे https://mixwaquarhelp.blogspot.com/ पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

Tuesday, January 22, 2019

पिपरपाँती एकम्बा खाता हाट का मेला शुरू होने जारही है आप सभी से अनुरोध आये मेला का आनंद ले..........

पिपरपाँती एकम्बा खाता हाट का मेला शुरू होने जारही है
                                          खाता हाट का झुला का दृश्य
हमारे गावं पिपरपाँती खाता हाट का मेला भी बहुत प्राचीन काल से चला आरहा है| ये मेला साल में एक ही बार आता है जिसे हम बहुत उत्साह से  मनाते है | ये मेला हर साल 15 जनवरी से आरंभ होती है | ये मेला लगभग 15 से 20 दिन तक ये मेला लगी रहती है | हमारे खाता हाट का मेला हमारे लिए खुशियाँ और खाता हाट के दुकानदार भी ये मेला का इंतज़ार करते है | इस मेले में तरह तरह का झुला और देखने के लिए चित्रहार और बहुत सरे खेल का आयोजित किया जाता है | बच्चे अपने ख़ाहिश को पूरा करने मेला में आते है और बहुत सारी सामान लेते है और ख़ुशी ख़ुशी अपने घर चले जाते है मेला में खास बात ये होती है कि यहाँ तरह तरह के लोग आते है और हर तरह के लोग मिलते है जिससे आप सभी के आनंद दू गुने हो जाते है यहाँ पर हर तरह के सुविधा रखी गयी है आप अपने साइकिल या मोटर साइकिल रखने का भी इंतज़ाम किया गया है जिससे आप अपनी समान रख सकते है और मेले का भरपूर आनंद ले सकते है | खाता हाट के मेले में आपको सभी हर तरह समाग्री मिल सकता है आये और मेले का आनंद ले मेला में किया किया होता है इस के बारे में बहुत सारी और भी जानकारी निचे लिखी हुवी है |

                                          मेला का दृश्य
भारत में मेलों का प्रमुख स्थान है भारतीय मेले उत्साह और मनोरंजन के लिए जाने जाते है. भारत के किसी भी शहर या गांव में जब भी मेले का आयोजन किया जाता है तो वह किसी न किसी कारण से किया जाता है. कुछ मेले किसी धर्म के देवी देवताओं से जुड़े हुए होते है तो कुछ देश के बड़े त्योहारों पर आयोजित होते है.
आजकल शहरों में लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ मेले ऐसे भी आयोजित करती हो जाते है जिससे शहर के लोग अपनी चिंता भरी जिंदगी से चिंता मुक्त होकर मनोरंजन कर सकें. बहुत से मेले का आयोजन होता है उनमें से कुछ प्रमुख मिले इस प्रकार हैं खाता हाट एकम्बा जलालगढ़ पूर्णियाँ का मेला कुंभ का मेला, पुष्कर का मेला, सावन मेला, सोनपुर का मेला, हेमिस गोंपा मेला आदि है.
भारत में तरह-तरह के मेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें पशु मेला, विज्ञान मेला, पुस्तक मेला, बाल मेला, कृषि मेला, मनोरंजन के लिए मेला, घरेलू सामान का मेला, किसी धर्म या देवी देवताओं से जुड़ा हुआ मेला और आजकल तो वाहनों का मेला भी लगने लगा है.

भारत में मेलों का आयोजन पुराने जमाने से ही किया जाता रहा है इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि इस दिन लोग आपस में मिलजुल सकते हैं और अपने जीवन की समस्याओं को भूलाते हुए जीवन का आनंद ले सकते है |




    
हमारे गांव में भी हर साल दो से तीन मेलों का आयोजन होता है इसमें प्रमुख रुप से हमारे लोक देवता रामदेव जी का मेला लगता है. इस मेले का आयोजन बहुत ही बड़े मैदान में किया जाता है क्योंकि यह मेला करीब 10 दिनों तक चलता है जिसके कारण इसमें आसपास के शहरों और गांवों के लोग भी इस मेले को देखने आते है.
मैं और मेरे मित्र मेले वाले दिन सुबह ही मेले में नए कपड़े पहन कर और तैयार होकर मेले में पहुंच गए. यहां पर मेरे कुछ दोस्तों ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी पिलाने की व्यवस्था की थी वहां पर जाकर हमने शाम तक श्रद्धालुओं को पानी पिलाया और शाम होने पर हम मेले में घूमने के लिए निकल पड़े.
मेले में बहुत भीड़ भाड़ थी और संध्या का समय होने के कारण अधिक लोग मेले में आ रहे थे इसलिए वहां पर धक्का-मुक्की बहुत बढ़ गई थी. हमने सबसे पहले मेले में जाकर हमारे लोक देवता रामदेव जी के दर्शन किए और फिर मेला घूमने के लिए निकल पड़े.
मेले में चारों चारों तरफ दुकानदार चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को अपना सामान खरीदने के लिए लुभा रहे थे. कुछ लोग बड़े झूले पर झूल रहे थे जैसे ही झूला ऊपर जाता हूं लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और हंसी खुशी झूले का आनंद ले रहे थे.
बच्चों के लिए घोड़े वाले, मछली वाले और साधारण चकरी वाले झूले लगे हुए थे जिन पर बच्चे झूलकर बड़े खुश हो रहे थे. झूलो को देखकर हमारा मन में झूला झूलने को करने लगा इसलिए हमने भी बड़े वाले झूले की टिकट ली और झूले में बैठ गए झूला जैसे ही ऊपर जाता हमें बहुत अच्छा लगता लेकिन जैसे ही गांव नीचे की ओर आता हूं तो डर भी लगता लेकिन झूला झूलकर बहुत आनंद आया.
मेले में बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू हमारा मन ललचा रही थी. हम भी मेले का आनंद लेते हुए चाट की दुकान पर पहुंचे और बहुत से स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया. इनमें मुझे सबसे स्वादिष्ट समोसे और कचोरी लगी. इसके बाद हमने कुछ गोलगप्पे खाए और रंग बिरंगी आइसक्रीम खाकर बहुत मजा किया.
मेले में एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे उनका भी हमने खूब उत्साह से आनंद उठाएं. इसके बाद मेले में एक तरफ पहलवानों की कुश्ती चल रही थी जिसमें एक पहलवान सभी पहलवानों को मात दे रहा था और आखिरकार वह जीत गया उसे जीतने पर 5100 रुपए का इनाम मिला. हमें भी कुश्ती देखकर एक अलग सा जोश आ गया.
मेले में एक तरफ प्रदर्शनी लगी हुई थी जहां पर कल ही लोग जा रहे थे लेकिन हमने प्रदर्शनिया जाकर देखी वहां पर अलग-अलग विषयों प्रदूषण, जल बचाओ, स्वच्छता अभियान आदि पर प्रदर्शनियां लगी हुई थी जो कि बहुत ही रोचक ढंग से सजी हुई थी.
संध्या के समय होने के कारण मेले में अधिक भीड़ हो गई थी इसलिए स्कूल के NCC के विद्यार्थी व्यवस्था संभालने में लगे हुए थे और अगर कहीं किसी का झगड़ा हो रहा होता तो वहां पर पुलिस भी व्यवस्था संभालने के लिए लगी हुई थी.
मेले में शाम को रंग बिरंगी लाइट जला दी गई थी जिसके कारण यह दृश्य बहुत ही मनोरम लग रहा था. हम मेले में आगे बढ़ रहे थे तभी हमें बहुत से खिलौनों की दुकान दिखाई दी वहां से मैंने अपने छोटे भाई बहनों के लिए कुछ गुब्बारे और कुछ खिलौने खरीदे.
आगे जाने पर एक जादूगर अपना जादू का खेल दिखा रहा था वह कभी फूल से कबूतर बनाता तो कबूतर से खरगोश हमें यह देख कर बहुत अच्छा लगा और हमने उत्साह से जादूगर का मनोबल बढ़ाते हुए तालियां बजाई. जादूगर ने भी खुश होते हुए हमें एक और जादू का खेल फ्री में दिखाया.
कुछ और आगे बढ़ने पर मेले में घरेलू सामान की दुकानें लगी हुई थी मैंने वहां से मां के लिए एक चिमटा और कुछ बर्तन खरीदें. शाम को लोग मेले में नाचते गाते हुए आ रहे थे और लोक देवता रामदेव जी के दर्शन कर रहे थे. मेले में बहुत देर घूमने के कारण हम बहुत थक गए थे इसलिए हम वहां एक पीपल के पेड़ के नीचे बैठ गए और सुस्ताने लगे.
कुछ देर बाद हम मेले का एक राउंड और लगाने निकले तो हमने देखा कि खिलौने वाले दुकानदार रंग-बिरंगी लाइटों वाले खिलौने बेच रहे थे कुछ खिलौनों तो लाइट की चमक के साथ आसमान की ओर जाते हैं और फिर नीचे घूमते हुए आते हैं यह देख हमें बहुत ही अच्छा लगा और हम सब ने एक-एक लाइट वाला खिलौना खरीद लिया.
धीरे-धीरे अब रात होने लगी थी और मेले में भीड़ भी कम होने लगी थी हम भी बहुत थक गए थे इसलिए हमने मेले से घर जाने का निश्चय किया और कुछ समय बाद हम घर पहुंच गए मैंने अपने भाई-बहनों को उनके खिलौने दिए और मां को मेले के बारे में बड़े उत्साह से बताया. ऐसा मेला मैंने कभी नहीं देखा था यह मेला सदा के लिए मेरी यादों में बस गया है

                                                      News Editor
                                                  Md Waquar Ali Ansari
                                                 Mobile No: 9661756487
                                                Email-Id: waquar487@gmail.com

Teacher Login NIOS Registration/Payment Receipt Print out

*👉Teacher Login NIOS Registration/Payment Receipt Print out*
              👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/Teacher/Receipt.aspx?ReferenceNo=D100903982
*🍃जो 👆👆👆भी शिक्षक एन.आई.ओ.एस पंजीकरण के वक़्त अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट प्राप्त नही कर पाये थे, या जिनका खो गया है, वो इस लिंक को कॉपी कर किसी ब्राउज़र में पेस्ट करे तथा रिफरेन्स नंबर को एडिट करके अपना रिफरेन्स नंबर डालिये फिर सर्च करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट प्राप्त कर सकते हैं।🍃*
http://dled.nios.ac.in/Teacher/Receipt.aspx?ReferenceNo=D100903982
*👉To Know your allotted STUDY CENTRE.*
           👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/AttendanceLogin/StudentDetails.aspx
*👉PCP Schedule*
          👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/studycentre.html

*👉"I-Card" Click to fill the details.*
             👇👇👇
 http://dled.nios.ac.in/ICardGeneration.aspx

*👉Provide the details of DD Dish TV for SWAYAMPRABHA Channel.*
           👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/regional/DDDishTv.aspx

*👉State wise Study Centre.*
           👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/AttendanceLogin/StateDTWiseStudyCenter.aspx

*👉State wise Registration details.*
          👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/regional/ReportOfState.aspx

*👉NIOS D.EL.ED PCP Login page.*
            👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/AttendanceLogin/AttendanceLogin.aspx

*👉NIOS D.EL.ED -*
*TEACHER LOGIN Page.*
           👇👇👇
http://dled.nios.ac.in/teacherlogin.aspx

*👉 Screen Shorts aren't  allowed in this Group*

*👉 Extremely Prohibited! Types of Wishesh, Jokes, Religious, Political, Social, Teacher- Related irrelevant & Unnecessary... Posts aren't allowed in this group.*

*👉Please, Don't Compelled! Otherwise you'll be removed From this group, without any further information for this i'm sorry!....*

*👉Kindly requested you to all Please Co-operate & Follow the Group's Rule.*

*👉If you aren't interested from this group you may EXIT happily .......*
             
           *Thanks!*
      *Md Waquar Ali Ansari*
*An NIOS Mentor*
*Mob:-9661756487*
waquar487@gmail.com

🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

99% लोग नहीं जानते है बायीं ओर करवट लेकर सोने से जुड़ी ये सच्चाई, आप जरूर जान लें

एक स्वस्थ शरीर के लिए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं स्वस्थ शरीर के लिए हमेशा सही करवट में सोना भी बहुत जरूरी होता है वरना इससे आपके शरीर को नुकसान भी हो सकता है। सबसे पहले ऊपर दिए हुए पीले रंग के फॉलो के बटन पर एक बार क्लिक जरूर करें ताकि आपको ऐसी जानकारी प्राप्त होती रहे।

स्वस्थ शरीर के लिए हमें हमेशा बायीं करवट लेकर सोना ही सबसे अच्छा माना जाता है। इसलिए, आज की पोस्ट में हम आपको बायों करवट लेकर सोने से होने वाले जबरदस्त फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बायीं ओर करवट लेकर सोना स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही अच्छा माना जाता है, इससे आपके दिल पर अधिक दबाव नहीं पड़ता है और आपका दिल बेहतर तरीके से कार्य कर पाता है।
बायीं ओर करवट लेकर सोने से शरीर के विभिन्न अंगों और दिमाग तक रक्त के साथ ऑक्सीजन का प्रवाह ठीक तरीके से होता है, जिससे आपके दिमाग पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

अगर आप पाचन संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं तो आपको हमेशा बायीं करवट लेकर ही सोना चाहिए। बायीं ओर करवट लेकर सोने पर गुरुत्वाकर्षण की वजह से भोजन आसानी से छोटी आंत से बड़ी आंत में चला जाता है, जिस वजह से सुबह पेट आसानी से साफ़ हो जाता है और आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करते हैं।

अगर आप बायीं ओर करवट लेकर सोने के बारे में या या इसके अलावा अन्य किसी समस्या के बारे में पूछना चाहते है तो आप फॉलो के बटन पर क्लिक करके अपनी समस्या हमें बता सकते हैं, हम शीघ्र-अतिशीघ्र आपके उस समस्या का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें। अगर आपको यह जानकारी पसंद नहीं आई तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं,आपके हर विचारों का हम स्वागत करते हैं, धन्यवाद।