दोस्तों, इस दुनिया मे करोडो लोग मौजूद है। हर कोई मनुष्य अपने-अपने धर्म का पालन करता है धर्मो के मुताबिक सबसे आगे आते है हिन्दू-मुस्लिम ये दो समाज के लोग अपने धर्म का सबसे ज़्यादा पालन करते है। आज 40 प्रतिशत हिन्दू-मुस्लिम लोगो मे आपको प्यार देखने को मिलेगा और 60 प्रतिशत लोगो में नफरत। जब से सोशल मीडिया और मोबाईल लोगो के सामने आये है तब से ऐसी अनगिनत बाते समाज खिलाफ देखने को मिल रही है। कुछ ऐसा ही टीवी अभिनेत्री सना अमीन शेख के साथ हुआ था।
सीरियल कृष्णदासी की लिड रोल अभिनेत्री आराध्या का असली नाम है सना अमीन शेख। कुछ समय पहले सना अमीन शेख को मुस्लिम कट्टरपन्थो के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। जैसी की आप जानते है अगर धर्म के खिलाफ जाकर कोई सीरियल बनती है तो लोग जरूर हंगामा करेंगे। इस सीरियल मे सना अपने किरदार के लिए अपनी मांग में सिंदूर लगाया करती थी। कुछ इस्लाम धर्म के लोगो ने ये सवाल उठाया था की सना मुस्लिम है उनके मांग में सिंदूर लगाना काफी हद तक गलत है।
सना ने जब लोगो की ये प्रतिक्रिया पड़ी थी तो वे लोगो से बहुत ज़्यादा नाराज़ हुई। सना ने फिर ट्वीट कर के कहा था की मेरे मांग में सिंदूर होने से कोई फर्क नहीं पढता ये तो बस सीरियल में एक किरदार है मै अपने असल जिंदगी में कुछ अलग हु। सना ने कहा की अगर आपको मुझ से कोई परेशानी होती है तो आप सोशल मीडिया से दूर ही रहे तो बहेतर होगा। आज सना टीवी इन्डस्ट्री मे काफी पॉपुलर हो गई है और वे पहले से अधिक खूबसूरत दिखाई दे रही है।
आप लोगों को मेरा न्यूज़ कैसा लग रहा है जरूर बताइये।