Saturday, July 21, 2018

Nios Deled First Semester Exam Result date Declared. by Nios D.el.ed. Education. on जुलाई 19, 2018

एनआईओएस डीएलएड एजुकेशन में आपका स्वागत है।

दोस्तों जो लोग एनआईओएस डीएलएड कर रहे हैं उनके लिए एक खास खबर यहाँ पर निकल कर आ रही है। अभी हाल ही में जो आपके पेपर हुए थे उसका रिजल्ट कब आएगा इस विषय में काफी सारे लोग आपको काफी सारी तारीख बता रहे होंगे। इस प्रकार आपको केवल तारीख पर तारीख ही मिल रही थी। परंतु अब यहाँ पर  NIOS के चेयरमैन  के द्वारा एक बातचीत में स्पष्ट कर दिया गया है कि आपके एनआईओएस डीएलएड के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट कब आने वाला है। यह  बातचीत उन्होंने मीडिया से की थी और इस बातचीत के दौरान उन्होंने  स्पष्ट बता दिया है कि कब एनआईओएस डीएलएड के कैंडिडेट के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आएगा। तो यह पूरी जानकारी को विस्तार से देखने के लिए यह पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तथा साथ ही साथ में हमारे नोटिफिकेशन को भी चालू जरूर करें।

तो यह खबर बिहार पटना से हैं जब एक कार्यक्रम में एनआईओएस डीएलएड के चेयरमैन प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा जी गए थे और उन्होंने वहाँ कहा कि  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा करीब 1400000 अप्रशिक्षित शिक्षार्थियों को योग्य शिक्षा देकर उनको प्राथमिक विद्यालयों के लिए तैयार किया जा रहा है। अभी हाल ही में 1400000 शिक्षकों की  परीक्षा हो चुकी है और उनका रिजल्ट 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक के बीच में आएगा।  तो यह तारीख खुद NIOS के चेयरमैन के द्वारा  मीडिया के माध्यम से हम सभी को बताई  है कि आपके जो फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट है वह 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त के बीच में जरूर आ जाएगा।
परंतु  इस बारे में अगर मैं प्रेक्टिकली बात करूँ तो  आप का रिजल्ट 10 अगस्त तक ही आएगा। क्योंकि NIOS से अभी मेरी जितनी भी बात हुई है उस से पता चला है कि अभी तक केवल 60-70%  कॉपी की जाँच हुयी है। इसलिए इस तारीख में सारी कॉपियों का जांच होना मुमकिन नहीं लगता है। तो संभवता जो आप के फर्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम डेट है वह पीछे जा सकती हैं। परंतु जो NIOS के द्वारा अंदाजा लगाया गया है कि कब तक वह अपनी सारी कॉपियों को जाँच कर लेंगे वो 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक का लगाया गया है। और वह इस तारीख में रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि इस पोस्ट के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान किया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो प्लीज लाइक शेयर और कमेंट करना बिल्कुल भी ना भूलें।

 धन्यवाद।
 स्रोत- न्यूज़पेपर।

Md Waquar Ali Ansari.