Monday, June 15, 2020

ध्यान से देखें All In One Morpho Setting कैसे करे, किसान Reg. , DigiPay , Fino Bank , Aayushman Bharat , PaynearBy , CSC , में step by step बताया गया है।


हेल्लो दोस्तों  मेरा नाम वकार अली अंसारी है और मैं इस पोस्ट के जरिये आप लोगों को 
Morpho 1300 E3 Installation 
की पूरी Process बताने जा रहा हूँ | दोस्तों मैं एक पोस्ट कुछ दिन पहले डाली थी जिसमे मैंने MORPHO E1 और E2 के बारे में जानकारी दी थी | पर जब मैंने लोगों के Comments  पड़े तो पता चला की ये प्रोसेस काम नहीं कर रही MORPHO E3 के लिए 

पर जो मैं अभी आपको PROCESS बताने जा रहा हूँ बो 100% काम करेगी तो अब TENSION FREE हो जाये 

चालिए तो सुरु करते हैं 


Requirements for this Process 

  • MORPHO 1300 E3  (अगर आपको नहीं पता कैसे चेक करें की आपकी Device Regesterd है की नहीं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हो )
  • WINDOW 7 SP1 /8/10 (अब आप लो सोचेंगे की मैंने WIN 7 SP1 क्यों लिखा क्यों की जब MORPHO के DRIVERS इनस्टॉल नहीं हो पाते तब आपको ऑनलाइन UPDATE करने होते हैं )
  • DRIVERS FOR MORPHO E3 (DRIVERS  की LINK मैं आपको निचे दूंगा तो आप इसी LINK से डाउनलोड करें नहीं तो शायद काम न कारें )
  • MORPHO BETA RD SERVICE (RD SERVICE अगर आपने कही और से भी DOWNLOAD कर राखी है तो भी काम कर जाएगी बस धयान रखना की BETA VERSION होना चाहिए  ) 

Lets Start 

Process Step by Step : 

  1. सबसे पहले आपको अपने PC का समय सेट करना हैं (सबसे IMPORTANT STEP)
  2. फिर आपको CONTROL PANNEL  में जाना है और  अगर आपने कोई ANTIVIRUS या कोई पहले से MORPHO का  DRIVER या RD सर्विस तो नहीं इस्ताल है अगर है तो उसे तुरंत UNINSTALL कर दीजिये 
  3.  अब देखिये की आपके सिस्टम में ECS तो इनस्टॉल नहीं है अगर है तो उसे तुरंत UNINSTALL कर दीजिये क्यों की अप इसकी कोई जरुरत नहीं  सब हटाने के बाद अगर कोई SOFTWARE काम का नहीं है तो उसे भी हटा दीजिये 
  4. सब हटाने का बाद अगर आपका सिस्टम रीस्टार्ट के लिए बोलता है तो तुरंत रीस्टार्ट कर दें 
  5. उसके बाद आपको ड्राइवर्स इनस्टॉल करना है 
  6. ड्राइवर्स इनस्टॉल करने के बाद आपको RD SERVICE इनस्टॉल करना है 
और  फिर रीस्टार्ट करना है  
नीचे Drivers है Link को click करें और डाउनलोड करें। सबसे पहले link पहला वाला डाउनलोड करना वह काम नही करे तो तब दूसरा वाला डाउनलोड करना। ठीक है
ALL IN ONE DRIVERS 

अगर कोई परेशानी आये तो कमेन्ट बॉक्स में अपनी परेशानी लिख सकते है। लाइक्स शेयर जरूर करें । धन्यवाद।।।।