Thursday, January 24, 2019

खुशनसीब हैं ये पांच सितारे, जिन्हें मिली इतनी खूबसूरत साली, तस्वीरों में आप भी देखें


नई दिल्ली। जीजा और साली का रिश्ता बेहद रोमांटिक होता है, अगर जीजा और साली दोनों ही सेलिब्रिटी हो तो यह रिश्ता और भी खास बन जाता है, इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको बॉलीवुड के 5 ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं जिनको बेहद खूबसूरत साली मिली हैं.

आइए जान लेते हैं कौन से हैं वह पांच खुशनसीब सितारे जिन्हें मिली है खूबसूरत साली।

1.राज कुंद्रा और शमिता शेट्टी - अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है और शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन खूबसूरती के मामले में उनसे बिल्कुल भी कम नहीं है जो रिश्ते में राज कुंद्रा की साली लगती है.

2.अक्षय कुमार और रिंकी खन्ना - अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना है और ट्विंकल खन्ना की बहन का नाम रिंकी खन्ना है, अक्षय कुमार अपनी साली रिंकी खन्ना से बेहद लगाव रखते हैं आपको बताना चाहेंगे कि रिंकी खन्ना भी बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी है.

3.शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे - अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन शिवांगी कपूर शक्ति कपूर की पत्नी है, बहुत कम लोगों को मालूम है कि पद्मिनी कोल्हापुरी शक्ति कपूर की साली है.

4.सैफ अली खान और करिश्मा कपूर - अभिनेता सैफ अली खान भी काफी खुशनसीब हैं उन्हें करीना कपूर जैसी खूबसूरत पत्नी तो मिली है, साथ ही उन्हें करिश्मा कपूर जैसी खूबसूरत साली भी मिली है.

5.अजय देवगन, तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी - अभिनेता अजय देवगन इन सब में सबसे ज्यादा खुशनसीब जीजा हैं उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो खूबसूरत सालिया मिली हैं, तनीषा मुखर्जी अजय देवगन की पत्नी काजोल की सगी बहन है जबकि रानी मुखर्जी उनकी चचेरी बहन है.

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी, आपको उपरोक्त पांच सितारों में से आपको सबसे खूबसूरत किसकी साली लगी कृपया कमेंट करके उसका नाम जरूर लिखें, और आगे भी इसी तरह की खूबसूरत खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें। आपका न्यूज़ एडिटर मो0 वकार अली अंसारी।(MD WAQUAR ALI ANSARI)।

जानिए कौन है वह बॉलीवुड का एक्टर, जिसके साथ फिर काम करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

कम समय में ही अपनी अदाकारी से फिल्मों में बना ली पहचान.

मुंबई. बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार बोमन ईरानी, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नई भूमिका के रूप में काम शुरू कर रहे हैं. जी हां, बोमन ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी बोमन ईरानी को ज्यादा दिन नहीं हुए, जब लगातार कई फिल्मों में दर्शकों ने देखना शुरू किया. चंद फिल्मों से ही अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने वाला यह एक्टर अब बॉलीवुड में खास पहचान बना चुका है. यही वजह है कि महानायक अमिताभ बच्चन, जो पहले भी इनके साथ कई फिल्मों में दिख चुके हैं, बोमन ईरानी के साथ फिर से फिल्म करना चाहते हैं. 'लक्ष्य', 'वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम' और 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' में बोमन ईरानी के साथ काम कर चुके मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह फिर से ईरानी के साथ पर्दे पर काम करना पसंद करेंगे. अमिताभ यहां गुरुवार को बोमन के प्रोडक्शन हाउस ईरानी मूवीटोन के लॉन्च पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एक अभिनेता को अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए..
उन्होंने कहा, "हमारे बीच बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्होंने वास्तव में जैसा बोमन ने किया है वैसा शुरू करने के लिए बहादुरी दिखाई है. मैं बोमन को इस शानदार कंपनी के लिए बधाई देता हूं, जिसकी उन्होंने शुरुआत की है. मैं प्रार्थना करता हूं कि यह सफल हो और इससे कई और लेखक सामने आए, जिनकी हमें सख्त जरूरत है. बिग बी ने कहा, "मैं फिर से बोमन के साथ पर्दे पर दिखाई देने की उम्मीद करता हूं लेकिन भगवान के लिए मुझे आशा है कि वह मुझे फिर से फीका नहीं करेंगे.
दिग्गज अभिनेता ने लेखक के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि फिल्म में लेखक सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है. वे कहानी गढ़ते हैं वे पटकथा लिखते हैं. अमिताभ ने फिल्मनिर्माण प्रक्रिया में लेखकों के महत्व को मान्यता देने के लिए बोमन की सराहना की..