Tuesday, June 16, 2020

ऐसे 6 मशहूर फिल्‍मी सितारे जिन्‍होंने खत्‍म कर ली थी अपनी जिंदगी, ऐसे ही स्‍तब्ध हो गया था बॉलीवुड

मुंबई। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के जीवन में टेंशन हैं। व्‍यक्ति कामयाबी में जितना आगे बढ़ता जाता हैं, उसकी टेंशन उतनी ज्यादा ही बढ़ जाती हैं। वहीं बॉलीवुड जैसी ग्‍लैमरस और चकाचौंध से भरी दुनिया की बात करें तो वहां के लोगों की लाइफ और भी ज्‍यादा रहस्‍यमयी होती है। 14 जून को फिल्‍म इंडस्‍ट्री के एक और दिग्गज कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने करियर में इतनी बुलंदी पर पहुंचने के बावजूद डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर ली।

सुशांत सिंह पहले कलाकार नहीं हैं जिन्‍होंने डिप्रेशन में आकर मौत को गले लगाया। इससे पहले भी फिल्‍म और टीवी जगत के ऐसी खबरें सुनने में आती रही हैं, जैसे लव-अफेयर्स, धोखा, ब्रेकअप और लड़ाई झगड़ों के अलावा करियर में उतार-चढ़ाव के कारण डिप्रेशन में आ गए जिसके कारण कई दिग्गज फिल्‍मी सितारो ने आत्‍महत्‍या कर ली। ड्रिपेशन में आकर आत्‍महत्‍या करने वाले कलाकारों में अधिकांश कलाकार ऐसे थे जिनका फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बहुत कम समय में करियर का ग्राफ ऊंची बुलंदियों पर पहुंचा, इतना ही नहीं इनमें अधिकांश की उम्र 35 वर्ष के अंदर ही थी। इन कलाकारों की मौत की खबर ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। आइए जानते हैं उन फिल्‍मी सितारों के बारे में जिन्‍होंने सुशांत सिंह के जैसे असल जिंदगी में हार मान ली और आत्‍महत्‍या कर ली...

कुशल पंजाबी


टीवी स्‍क्रीन और बॉलीवुड के एक्‍टर कुशल पंजाबी ने भी सुशांत की तरह पिछले दिसंबर में अपने ही फ्लैट में आत्‍म‍हत्‍या कर ली थी । उनके करीबी दोस्‍त चेतन हंसराज की मानें तो डिप्रेशन की वजह से उन्‍होंने आत्‍महत्‍या कर ली है। कुशल पंजाबी का जन्‍म 23 अप्रैल 1977 को एक मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता पाकिस्‍तान के कराची के रहने वाले हैं और उनकी मां हैदराबाद की हैं। कुशल ने साल 2000 में ग्‍लैडरैग्‍स मैनहंट कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा लिया था। सिल्‍वर स्‍क्रीन पर उनका डेब्‍यू मशहूर पॉप सिंगर श्‍वेता शेट्टी के पॉप सॉन्‍ग 'दिवाने तो दिवाने हैं' से हुआ था। बतौर एक्‍टर कुशल ने 20 से ज्‍यादा टीवी शोज किए, पांच फिल्‍में और कुछ म्‍यूजिक वीडियोज के अलावा एड में भी नजर आए। उन्‍होंने साल 2004 में रिलीज फिल्‍म 'लक्ष्‍य' में प्रीति जिंटा के मंगेतर का रोल अदा किया था। इसके अलावा वह 'काल' और 'दन दना दन गोल' में भी नजर आए थे।


दिव्‍या भारती


दिव्‍या भारती किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दीवाना समेत अन्‍य कई शानदार फिल्‍मों से कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली दिव्‍या भारती की मौत मात्र 19 साल में ही हो गई और आज भी दिव्‍या की मौत एक रहस्‍य है। बहुत कम समय में उन्‍होनें बहुत तेजी से तरक्‍की की थी। इन्‍होंने शोला और शबनम जैसी हिट फिल्‍में भी की थी। इसके अलावा इनकी फिल्‍म दीवाना और बलवान भी काफी अच्‍छी फिल्‍मे रहीं उन्‍होंने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दी थी।


जिया खान

जिया खान बॉलीवुड में एक उभरता हुआ चेहरा थी उन्‍होंने सन 2007 में अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म निशब्‍द से अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत की थी लेकिन उन्‍होंने वर्ष 2016 में आत्‍म हत्‍या कर ली। ये अभिनेत्री 25 साल की उम्र में ही गजनी जैसी सुप‍रहिट फिल्‍मों में काम भी किया और 2010 में आयी फिल्‍म हाउसफुल भी सुपरहिट रही लेकिन फिल्‍मों के सफल होने के बावजूद ये तनाव में रहने लगी जिससे पेरशान होकर इन्‍होंने आत्‍महत्‍या कर ली।


प्रत्युषा बनर्जी


प्रत्‍युषा बैनर्जी को मात्र 24 साल की उम्र में 1 अप्रैल 2016 को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वो बच न सकी। प्रत्यूषा ने अपने कमरे में ही रस्सी से खुद को लटका कर आत्महत्‍या कर ली थी।


सिल्क स्मिता


सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस्ड फिल्म द डर्टी पिक्चर बनी थी, जो सिल्क की जिंदगी के उतार चढ़ाव को बताती है। 80 और 90 के दशक में करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सिल्क ए‍क अच्‍छे मुकाम पर थीं वहीं किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि वो गरीब घर में पली बढ़ी उसके बाद अपनी संभाल नहीं पाई। और काम पर ध्यान ना दे पाने के कारण वह परेशान रहने लगी और एक दिन अपने चेन्नई के अपार्टमेंट वो मृत पाई गईं। ये खबर सुनते ही किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि सिल्क आत्महत्या करेंगी।


परवीन बॉबी


अपने रहस्‍यमयी जीवन के साथ ही परवीन बॉबी की मौत भी कुछ रहस्‍यमयी ही रही। बताया जाता है कि इनके दरवाजे पर तीन दिन के दूध व अखबार पड़े देख उनकी आवासीय सोसायटी के सचिव ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा 22 जनवरी 2005 को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में उनके मृत पाने की सूचना पूरे भारत को मिली थीअपने समय की बेहद हसीन और हॉट कलाकारों में से एक परबीन बॉबी ने बहुत कम समय में ही बहुत कुछ पा लिय़ा था। अपने समय में उन्होंने कई ब्लाक ब्लास्टर फिल्में दी, लोग उन्हें आज भी बेहद ग्लैमरस मानते हैं। शशि कपूर और अमिताभ बच्चन सरीखे कलाकारों की हिरोईन बनकर परबीन ने अपनी अदाओं से ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया था

Monday, June 15, 2020

ध्यान से देखें All In One Morpho Setting कैसे करे, किसान Reg. , DigiPay , Fino Bank , Aayushman Bharat , PaynearBy , CSC , में step by step बताया गया है।


हेल्लो दोस्तों  मेरा नाम वकार अली अंसारी है और मैं इस पोस्ट के जरिये आप लोगों को 
Morpho 1300 E3 Installation 
की पूरी Process बताने जा रहा हूँ | दोस्तों मैं एक पोस्ट कुछ दिन पहले डाली थी जिसमे मैंने MORPHO E1 और E2 के बारे में जानकारी दी थी | पर जब मैंने लोगों के Comments  पड़े तो पता चला की ये प्रोसेस काम नहीं कर रही MORPHO E3 के लिए 

पर जो मैं अभी आपको PROCESS बताने जा रहा हूँ बो 100% काम करेगी तो अब TENSION FREE हो जाये 

चालिए तो सुरु करते हैं 


Requirements for this Process 

  • MORPHO 1300 E3  (अगर आपको नहीं पता कैसे चेक करें की आपकी Device Regesterd है की नहीं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हो )
  • WINDOW 7 SP1 /8/10 (अब आप लो सोचेंगे की मैंने WIN 7 SP1 क्यों लिखा क्यों की जब MORPHO के DRIVERS इनस्टॉल नहीं हो पाते तब आपको ऑनलाइन UPDATE करने होते हैं )
  • DRIVERS FOR MORPHO E3 (DRIVERS  की LINK मैं आपको निचे दूंगा तो आप इसी LINK से डाउनलोड करें नहीं तो शायद काम न कारें )
  • MORPHO BETA RD SERVICE (RD SERVICE अगर आपने कही और से भी DOWNLOAD कर राखी है तो भी काम कर जाएगी बस धयान रखना की BETA VERSION होना चाहिए  ) 

Lets Start 

Process Step by Step : 

  1. सबसे पहले आपको अपने PC का समय सेट करना हैं (सबसे IMPORTANT STEP)
  2. फिर आपको CONTROL PANNEL  में जाना है और  अगर आपने कोई ANTIVIRUS या कोई पहले से MORPHO का  DRIVER या RD सर्विस तो नहीं इस्ताल है अगर है तो उसे तुरंत UNINSTALL कर दीजिये 
  3.  अब देखिये की आपके सिस्टम में ECS तो इनस्टॉल नहीं है अगर है तो उसे तुरंत UNINSTALL कर दीजिये क्यों की अप इसकी कोई जरुरत नहीं  सब हटाने के बाद अगर कोई SOFTWARE काम का नहीं है तो उसे भी हटा दीजिये 
  4. सब हटाने का बाद अगर आपका सिस्टम रीस्टार्ट के लिए बोलता है तो तुरंत रीस्टार्ट कर दें 
  5. उसके बाद आपको ड्राइवर्स इनस्टॉल करना है 
  6. ड्राइवर्स इनस्टॉल करने के बाद आपको RD SERVICE इनस्टॉल करना है 
और  फिर रीस्टार्ट करना है  
नीचे Drivers है Link को click करें और डाउनलोड करें। सबसे पहले link पहला वाला डाउनलोड करना वह काम नही करे तो तब दूसरा वाला डाउनलोड करना। ठीक है
ALL IN ONE DRIVERS 

अगर कोई परेशानी आये तो कमेन्ट बॉक्स में अपनी परेशानी लिख सकते है। लाइक्स शेयर जरूर करें । धन्यवाद।।।।