OFSS Bihar Merit List 2018: अंडरग्रेजुएट
डिग्री और इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन के लिए बिहार स्कूल
एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB ने ऑनलाइन फैसिलिटेटर सिस्टम फॉर
स्टूडेंट्स(OFSS) वेबसाइट ofssbihar.in
पर मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. छात्र इस बात पर ध्यान दें कि बीएसईबी
ने सिर्फ ofssbihar.in पर ही मेरिट लिस्ट जारी किया है. छात्र इस
सूची के अनुसार 16 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे.
अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स और इंटरमीडिएट कोर्स में दाखिले के लिए
आवेदन करने वाले छात्र इन निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मेरिट
लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:OFSS Bihar Merit List 2018: ऐसे डाउनलोड करें
1 – ऑफिशियल वेबसाइट http://ofssbihar.in पर जाएं.
2 – होमपेज पर दिए गए लिंंक ‘Student Login’ पर क्लिक करें.
3 – यहां दिए गए संबंधित लिंक ‘undergraduate degree and intermediate courses’ पर क्लिक करें.
4 – जरूरी विवरण दें, जैसे कि मोबाइल नंबर, पासवर्ड, captcha आदि.
5 – Submit बटन पर क्लिक करें.
6 – मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
7 – उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
इंटरमीडिएट मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. यह डायरेक्ट लिंक है:
– https://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx
अंडरग्रेजुए कोर्स में दाखिले की मेरिट लिस्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
– https://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin_deg.aspx
बता दें कि इससे पहले बीएसईबी ने डिग्री कॉलेजों में दाखिले के लिए एक सूची जारी किया था, जिसे खारिज कर दिया गया है. इस मेरिट लिस्ट को पहली लिस्ट माना जाएगा. इसके अनुसार ही नये सिरे से एडमिशन होगा. जिन छात्रों का पहले जारी की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार दाखिला हुआ था, उन्हें दोबारा एडमिशन प्रोसेस से गुजरना होगा.
एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए https://mixwaquarhelp.blogspot.com पर क्लिक करें |
No comments:
Post a Comment