Monday, August 13, 2018

OFSS Bihar Merit List 2018: इन वेबसाइट्स पर चेक करें UG ड‍िग्री और इंटर एडम‍िशन की मेर‍िट ल‍िस्‍ट


OFSS Bihar Merit List 2018: अंडरग्रेजुएट ड‍िग्री और इंटरमीड‍िएट कोर्स में एडम‍िशन के लि‍ए ब‍िहार स्‍कूल एग्‍जाम‍िनेशन बोर्ड, BSEB ने ऑनलाइन फैस‍िल‍िटेटर स‍िस्‍टम फॉर स्‍टूडेंट्स(OFSS) वेबसाइट ofssbihar.in पर मेर‍िट ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. छात्र इस बात पर ध्‍यान दें क‍ि बीएसईबी ने स‍िर्फ ofssbihar.in पर ही मेर‍िट ल‍िस्‍ट जारी क‍िया है. छात्र इस सूची के अनुसार 16 अगस्‍त तक दाख‍िला ले सकेंगे.
अंडरग्रेजुएट ड‍िग्री कोर्स और इंटरमीड‍िएट कोर्स में दाख‍िले के ल‍िए आवेदन करने वाले छात्र इन न‍िर्देशों को ध्‍यान में रखते हुए ऑनलाइन मेर‍िट ल‍िस्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं:

OFSS Bihar Merit List 2018: ऐसे डाउनलोड करें
1 – ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट http://ofssbihar.in पर जाएं.
2 – होमपेज पर द‍िए गए ल‍िंंक ‘Student Login’ पर क्‍ल‍िक करें.
3 – यहां द‍िए गए संबंध‍ित ल‍िंक ‘undergraduate degree and intermediate courses’ पर क्‍ल‍िक करें.
4 – जरूरी व‍िवरण दें, जैसे क‍ि मोबाइल नंबर, पासवर्ड, captcha आद‍ि.
5 – Submit बटन पर क्‍ल‍िक करें.
6 – मेर‍िट ल‍िस्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगी.
7 – उसे डाउनलोड करें और उसका प्र‍िंटआउट लें.
इंटरमीड‍िएट मेर‍िट ल‍िस्‍ट देखने के लि‍ए यहां क्‍ल‍िक करें. यह डायरेक्‍ट ल‍िंक है:
https://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx


अंडरग्रेजुए कोर्स में दाख‍िले की मेर‍िट ल‍िस्‍ट देखने के लि‍ए इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें
https://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin_deg.aspx


बता दें क‍ि इससे पहले बीएसईबी ने ड‍िग्री कॉलेजों में दाख‍िले के लि‍ए एक सूची जारी क‍िया था, ज‍िसे खार‍िज कर द‍िया गया है. इस मेर‍िट ल‍िस्‍ट को पहली ल‍ि‍स्‍ट माना जाएगा. इसके अनुसार ही नये स‍िरे से एडम‍िशन होगा. ज‍िन छात्रों का पहले जारी की गई मेर‍िट लि‍स्‍ट के अनुसार दाख‍िला हुआ था, उन्‍हें दोबारा एडम‍िशन प्रोसेस से गुजरना होगा.
एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए  https://mixwaquarhelp.blogspot.com पर क्लिक करें |

Saturday, August 11, 2018

6 शहरों के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें शहरों के नाम




न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली ( 10 अगस्त ): मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलने में अभी कुछ साल लगेंगे, लेकिन सरकार ने इस बीच कुछ और शहरों को बुलेट नेटवर्क से जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया है। सरकार ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी। सरकार की तरफ से बताया गया कि 6 रूटों को बुलेट चलाने के लिए तय किया गया है और इन पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। लोकसभा में सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि देश के 4 प्रमुख मेट्रो शहरों दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता को हीरक चतुर्भुज नेटवर्क के जरिए जोड़ा जाएगा।



इसके अलावा नागपुर और बेंगलुरु को भी इस नेटवर्क में शामिल किया जाएगा। सरकार की ओर से दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता (लखनऊ होते हुए), मुंबई-चेन्नई, दिल्ली-चेन्नई (नागपुर के रास्ते), मुंबई-कोलकाता (नागपुर के रास्ते) और चेन्नई-बेंगलुरु, मैसूर के रूट पर फिजिबिलिटी सर्वे कराया जा रहा है। सरकार इन रूटों पर बुलेट दौड़ाने के लिए फ्रांस, स्पेन, चीन, जापान और जर्मनी से सहायता ले रही है।
ये 6 रूट मुंबई-अहमदाबाद प्रॉजेक्ट से अलग हैं। सरकार का कहना है कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन 2022 तक चलने लगेगी। इस प्रॉजेक्ट में जापान की ओर से भारत को मदद की जा रही है। फिलहाल मुंबई से अहमदाबाद के बीच सफर में 7 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन बुलेट ट्रेन से यह सफर 2 घंटे में ही पूरा हो सकेगा।
कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद
                                                                                                                        आपका न्यूज़ एडीटर
                                                                                                                     Md Waquar Ali Ansari

Wednesday, August 8, 2018

डीएलएड का रिजल्ट 20 तक, ओएमआर शीट भरने में जो गलती की थी इसी कारण से रिजल्ट देने में देरी हो रही है

डीएलएड का रिजल्ट 20 तक, ओएमआर शीट भरने में गलती ।
08 Aug. 2018 9:40 PM
 
mixwaquarhelp.blogspot.com
Author
फॉलो करें

- एनआइओएस को लाचारी में ओएमआर शीट की करानी पड़ी मैन्यूअल जांच
- कॉपी जांच की प्रक्रिया बदलने से हुई देर, एसएमएस से भी मिलेगी रिजल्ट की जानकारी
जागरण संवाददाता, पटना : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) डीएलएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट 20 अगस्त तक जारी कर देगा। एनआइओएस के अध्यक्ष प्रो. चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि सत्र 2017-19 के पहले वर्ष में लगभग 75 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। मानव संसाधन विभाग मंत्रालय की विशेष पहल पर एनआइओएस देश के सरकारी और निजी प्रारंभिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स संचालित कर रहा है। इसमें शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी शिक्षक हैं।
अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर शीट ठीक से नहीं भरने के कारण मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित नहीं हो सका। लगभग 30 फीसद अभ्यर्थी मानक के अनुसार ओएमआर शीट नहीं भर सके हैं। अंक के स्थान पर शब्द और शब्द के स्थान पर अंक में विवरणी आदि अंकित कर दिए हैं। अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए मैन्यूअल मूल्यांकन का निर्णय लिया गया। इस कारण रिजल्ट में देरी हुई है। रिजल्ट की जानकारी सभी अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। इसके साथ-साथ वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। सेकेंड ईयर की परीक्षा प्रक्रिया हर हाल में अगले साल 31 मार्च तक पूरा कर लेनी है। केंद्र और संबंधित राज्यों की सरकार को जुलाई तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची सौंप देनी है।
ब्लेड और व्हाइटनर का भी किया उपयोग

ओएमआर शीट पर एक बार विकल्प भरने के बाद उसे बदलने के लिए कई अभ्यर्थियों ने व्हाइटनर का उपयोग किया है। कई रंगे हुए गोले को ब्लेड से साफ करने का प्रयास किया है। सूत्रों के अनुसार इस तरह की ओएमआर शीट 15000 से अधिक हैं। ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने पर वाले अभ्यर्थियों पर एनआइओएस ने अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया है।
12.5 लाख शिक्षकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के लिए देश भर से 12.5 लाख से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिए थे। इसमें सबसे अधिक बिहार से 2.69 लाख अभ्यर्थी हैं। अध्यक्ष ने बताया कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से ही अभ्यर्थियों को सारी जानकारी दी जाएगी। द्वितीय वर्ष की प्रक्रिया रिजल्ट के बाद शुरू हो जाएगी। प्रथम वर्ष में सभी राज्यों ने परीक्षा संचालन में काफी सहयोग दिया है।
बगैर डीएलएड किए नहीं बचेगी नौकरी
मानव संसाधन विभाग मंत्रालय के अनुसार बगैर डीएलएड उत्तीर्ण शिक्षक 2019 से किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में अध्यापन का कार्य नहीं करेंगे। पिछले साल डीएलएड कोर्स से वंचित शिक्षकों के लिए एनआइओएस को विशेष प्रावधान के तहत दो साल में दूरस्थ माध्यम से कोर्स कराने की अनुमति दी गई थी। बगैर डीएलएड की डिग्री के सबसे अधिक 2.69 शिक्षक बिहार में ही आवेदन किए थे।
स्कूलों की जांच के लिए बनेगा छापेमारी दल
एमएचआरडी के अनुसार 31 मार्च, 2019 के बाद किसी भी प्रारंभिक स्कूल में बगैर डीएलएड कोर्स किए शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे। इसे सख्ती से पालन कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया जाएगा। जिस स्कूल में बगैर प्रशिक्षण शिक्षक होंगे, उसके प्रबंधन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपका न्यूज एडीटर मोo वकार अली अंसारी फिर से नए अपडेट के साथ मिलेँगे धन्यवाद।।।

Saturday, July 21, 2018

Nios Deled First Semester Exam Result date Declared. by Nios D.el.ed. Education. on जुलाई 19, 2018

एनआईओएस डीएलएड एजुकेशन में आपका स्वागत है।

दोस्तों जो लोग एनआईओएस डीएलएड कर रहे हैं उनके लिए एक खास खबर यहाँ पर निकल कर आ रही है। अभी हाल ही में जो आपके पेपर हुए थे उसका रिजल्ट कब आएगा इस विषय में काफी सारे लोग आपको काफी सारी तारीख बता रहे होंगे। इस प्रकार आपको केवल तारीख पर तारीख ही मिल रही थी। परंतु अब यहाँ पर  NIOS के चेयरमैन  के द्वारा एक बातचीत में स्पष्ट कर दिया गया है कि आपके एनआईओएस डीएलएड के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट कब आने वाला है। यह  बातचीत उन्होंने मीडिया से की थी और इस बातचीत के दौरान उन्होंने  स्पष्ट बता दिया है कि कब एनआईओएस डीएलएड के कैंडिडेट के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आएगा। तो यह पूरी जानकारी को विस्तार से देखने के लिए यह पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तथा साथ ही साथ में हमारे नोटिफिकेशन को भी चालू जरूर करें।

तो यह खबर बिहार पटना से हैं जब एक कार्यक्रम में एनआईओएस डीएलएड के चेयरमैन प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा जी गए थे और उन्होंने वहाँ कहा कि  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा करीब 1400000 अप्रशिक्षित शिक्षार्थियों को योग्य शिक्षा देकर उनको प्राथमिक विद्यालयों के लिए तैयार किया जा रहा है। अभी हाल ही में 1400000 शिक्षकों की  परीक्षा हो चुकी है और उनका रिजल्ट 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक के बीच में आएगा।  तो यह तारीख खुद NIOS के चेयरमैन के द्वारा  मीडिया के माध्यम से हम सभी को बताई  है कि आपके जो फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट है वह 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त के बीच में जरूर आ जाएगा।
परंतु  इस बारे में अगर मैं प्रेक्टिकली बात करूँ तो  आप का रिजल्ट 10 अगस्त तक ही आएगा। क्योंकि NIOS से अभी मेरी जितनी भी बात हुई है उस से पता चला है कि अभी तक केवल 60-70%  कॉपी की जाँच हुयी है। इसलिए इस तारीख में सारी कॉपियों का जांच होना मुमकिन नहीं लगता है। तो संभवता जो आप के फर्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम डेट है वह पीछे जा सकती हैं। परंतु जो NIOS के द्वारा अंदाजा लगाया गया है कि कब तक वह अपनी सारी कॉपियों को जाँच कर लेंगे वो 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक का लगाया गया है। और वह इस तारीख में रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि इस पोस्ट के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान किया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो प्लीज लाइक शेयर और कमेंट करना बिल्कुल भी ना भूलें।

 धन्यवाद।
 स्रोत- न्यूज़पेपर।

Md Waquar Ali Ansari.





Tuesday, July 10, 2018

एनआइओएस 15 से शुरू करेगा ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण


पटना । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) राज्य के सभी जिलों के 218 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 15 जुलाई से ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करेगा। कोर्स में नामांकित सभी 21,812 अभ्यर्थियों को कोर्स मैटेरियल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी शनिवार को ललित भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एनआइओएस के निदेशक शैक्षिक संजय कुमार सिंह, निदेशक व्यावसायिक डॉ. अशमिंदर सिंह बहल तथा राज्य परामर्श दातृ समिति के अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह ने प्रेसवार्ता में दी।
निदेशक शैक्षिक ने बताया कि देश में बिहार पहला राज्य है जहां एनआइओएस ग्रामीण चिकित्सकों के लिए 'सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम' कोर्स संचालित कर रहा है। इसमें नामांकन के लिए 2017 में ही आवेदन आमंत्रित किए गए थे। पाठ्यक्रम पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर, पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, पद्मश्री डॉ. नरेंद्र प्रसाद, डॉ. मंजू गीता मिश्रा, डॉ. एलबी सिंह, डॉ. विजय शंकर सिंह आदि ने तैयार किया है। सूबे में कोर्स के सफल संचालन के बाद इसे अगले चरण में झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में प्रारंभ किया जाएगा। 
पीएचसी के चिकित्सक देंगे प्रशिक्षण :
डॉ. अशमिन्दर सिंह बहल ने कहा कि सभी नामांकित ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण संबंधित पीएचसी के चिकित्सक ही देंगे। उनकी संख्या कम होने पर अन्य एमबीबीएस चिकित्सकों का सहयोग लिया जाएगा। इनका मार्गदर्शन अनुभवी चिकित्सकों की टीम करेगी। निजी प्रैक्टिस वाले चिकित्सक भी स्वेच्छा से प्रशिक्षण कार्य में योगदान दे सकते हैं। प्रशिक्षण का कार्यक्रम शनिवार और रविवार को संबंधित पीएचसी का कार्य बगैर प्रभावित किए संचालित किए जाएंगे।
: घर से पीएचसी तक लाने की होगी जिम्मेदारी :
डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि बीमार लोगों को घर से पीएचसी तक लाने की जिम्मेदारी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों की होगी। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें क्या नहीं करना है, यह पहले बताया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें पीएचसी या अन्य अस्पतालों में बेहतर उपचार के लिए जागरूक करेंगे। किसी तरह के ऑपरेशन तथा गंभीर बीमारी का इलाज करने की सख्त मनाही होगी। आपदा, टीकाकरण आदि में इनकी भूमिका अहम होगी।
10वीं पास भी ले सकेंगे नामांकन :
'सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम' में नामांकन 10वीं पास भी ले सकेंगे। प्रथम बैच का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद अक्टूबर या नवंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे बैच में नामांकन नवंबर से संभावित है। इनमें तीन से पांच साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Tuesday, June 26, 2018

Bihar Board 10th Result 2018: आज शाम आ रहे मैट्रिक के नतीजे, यहां करें सर्च

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज शाम साढ़े चार बजे जारी करेगा। आप रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं।


पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आज शाम 4.30 बजे जारी करेगा। बोर्ड ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी और अब इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। आज अपराह्न 04:30 बजे समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा।
परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आरके महाजन (प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग) एवं श्री आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) उपस्थित रहेंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट http://bihar10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। रिजल्‍ट SMS के जरिए भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Wednesday, June 20, 2018