अलविदा की नमाज में उमड़ी रोजेदारों की भीड़
ये दोनों फ़ोटो मदरसा फैज़ुल गुरबा के है।
मदरसा फैज़ुल गुरबा के मौलाना साहब ने एलान कर दिये है कि शनिवार को 8:30 AM बजे मदरसा फैज़ुल गुरबा के ईदगाह में नमाज़ होगी। मौलाना साहब ने ये भी बोले कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से ये समय रखा गया है।
रोजेदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना परता है।
रोजेदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना परता है।
ये भीड़ जमा मस्जिद की है
ये अकबरी मस्जिद है।
खाता हाट जलालगढ़ पूर्णियाँ के मार्किट में
शनिवार को मनाये जाने वाले ईद के त्योहार को लेकर शुक्रवार के साथ ही इत्र, खजूर, रेडीमेड कपड़ों, कपड़ों, फलों आदि के दुकान पर काफी भीड़ देखी गई। ईद मुसलमानों का बड़ा व महत्वपूर्ण त्योहार है जिसकी तैयारियां तो बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है पर जो रोजी रोटी की तलाश में बाहर रहते है वे कम से कम ईद पर जरूर घर वापस आते है। वैसे लोग सेवई, बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े, इत्र आदि साथ ही अन्य बाकी रह गये सामानों की अंतिम दिन तक खरीददार करते है जिनकी तैयारियां कपडे़ खरीदने फिर बदलकर लाने, सेवई आदि की होती है। जिसको लेकर शुक्रवार तक खरीददारी का सिलसिला जारी रहा। आज लोगों से बात करने के बाद ये पता चलता है कि आज आखरी रोजा है। शाम को अफ्तार के बाद सभी मुसलमान चाँद को देखने के लिए अपने-अपने छत पर जाएंगे।
में मो0 वकार अली अंसारी इसे जितना हो सके शेयर करे लाइक करे । धन्यवाद












































