Friday, June 15, 2018

अकबरी मस्जिद पिपरपाँती में अलविदा की नमाज में उमड़ी रोजेदारों की भीड़। हमारे पिपरपाँती मदरसा के मौलाना सहेब ने ईदगाह में कितने बजे नमाज़ होगी समय बता दिए है देखें समय।

अलविदा की नमाज में उमड़ी रोजेदारों की भीड़


ये दोनों फ़ोटो मदरसा फैज़ुल गुरबा के है।

मदरसा फैज़ुल गुरबा के मौलाना साहब ने एलान कर दिये है कि शनिवार को 8:30 AM बजे मदरसा फैज़ुल गुरबा के ईदगाह में नमाज़ होगी। मौलाना साहब ने ये भी बोले कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से ये समय रखा गया है।
रोजेदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना परता है।
ये भीड़ जमा मस्जिद की है

रमजान के अंतिम जुमे व अलविदा के नमाज को लेकर शुक्रवार को भारी संख्या में रोजेदारों की भीड़ अकबरी मस्जिद में उमड़ी। नमाज को लेकर मदरसा फैज़ुल गुरबा पिपरपाँती के ईदगाह मस्जिद की  सफाई करदी गई है।

ये अकबरी मस्जिद है।

खाता हाट जलालगढ़ पूर्णियाँ के मार्किट में 
 शनिवार को मनाये जाने वाले ईद के त्योहार को लेकर शुक्रवार के साथ ही इत्र, खजूर, रेडीमेड कपड़ों, कपड़ों, फलों आदि के दुकान पर काफी भीड़ देखी गई। ईद मुसलमानों का बड़ा व महत्वपूर्ण त्योहार है जिसकी तैयारियां तो बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है पर जो रोजी रोटी की तलाश में बाहर रहते है वे कम से कम ईद पर जरूर घर वापस आते है। वैसे लोग सेवई, बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े, इत्र आदि साथ ही अन्य बाकी रह गये सामानों की अंतिम दिन तक खरीददार करते है जिनकी तैयारियां कपडे़ खरीदने फिर बदलकर लाने, सेवई आदि की होती है। जिसको लेकर शुक्रवार तक खरीददारी का सिलसिला जारी रहा। आज लोगों से बात करने के बाद ये पता चलता है कि आज आखरी रोजा है। शाम को अफ्तार के बाद सभी मुसलमान चाँद को देखने के लिए अपने-अपने छत पर जाएंगे।
में मो0 वकार अली अंसारी इसे जितना हो सके शेयर करे लाइक करे । धन्यवाद

Wednesday, June 13, 2018

D.E.led Assignment and SBA का Result आ गया है देखे।

ये कस्बा सेन्टर का result है । में discrubtion बॉक्स में लिंक दे देता हूँ जिससे आप देख सकते है।






See Result Click know http://dled.nios.ac.in/adminofdled/Login.aspx

Monday, June 11, 2018

WBA-PART-6 (512.6 मूल्यांकन प्रक्रिया में भागीदारी करना)






WBA-PART-6 512.6 मूल्यांकन प्रक्रिया में भागीदारी करना ।
ये लास्ट है । इस तरह मैंने सारा डाल दिया हूँ । आप देख सकते है।





WBA -PART-5 (512.5 पाठ निरूपण का प्रेक्षण करना)

WBA पांचवाँ पार्ट है । 512.5 पाठ निरूपण का प्रेक्षण करना
इस तरह में पहले भी डाल दिया हूँ ताकि आपको आसानी हो सके।




WBA 512.4 प्रारूप और रूप - रेखा पर आधारित सन्तुलित प्रशन-पत्र तैयार करना

WBA-PART-4 WBA 512.4 प्रारूप और रूप - रेखा पर आधारित सन्तुलित प्रशन-पत्र तैयार करना















WBA-PART-3 512.3 किसी एक विषय आधारित मूल्यांकन में पोर्टफोलियो का विकास करना ।

WBA-PART-3 512.3 का है लाइक करे अगर आपको समझ में नही आये तो COMM. बॉक्स में SMS करें।




PART-2 WBA 512 दूसरा पार्ट (512.2 चार विषयों में शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार करना)

  • हेलो भाई में आपके सामने मो0 वकार अली अंसारी फिर से लाया हूँ मेट्रियाल WBA का 512.2 का इसे जितना हो सके लाइक करे शेयर करें धन्यवाद।