कर्मयोगी बनने और उसका सर्टिफिकेट पाने के लिए अप्लाई करें ?
कार्यक्रम मूल्यांकन में जो 10 प्रश्न पूछे जायेंगे उसके प्रश्न उतर इस प्रकार है:
प्रश्न- इनमे से किस वीएलई की अपना
व्यवसाय बढ़ाने की अधिक संभावना है ?
Ans - जैनब जो अपनी योग्यताएं बढ़ाना चाहती है,अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहती है और गाव में बदलाव लाना चाहती है।
प्रश्न - इनमें से कौन सा वीएलई
नागरिकों की अनकही जरूरत को पूरा कर रहा है ?
Ans - एक शिविर के दौरान ने चिंतित नागरिकों को आश्वासन दिया कि वह उनके काम को पूरा करने की जिम्मेदारी लेंगे।
प्रश्न - इनमें से कौन कर्मयोगी की
तरह सफलता को मापता है ?
Ans - दर्श: में तब सफल होऊंगा जब में व्यवसाय को बढ़ाते हुए समुदाय को लाभ पहुंचाऊंगा।
प्रश्न - इनमें से कौन लोग कर्मयोगी
वीएलई की तरह सोच रहे हैं ?
Ans - जब इलाके में बाढ़ आई और किसान की फसल बर्बाद हो गई तो रफी फसल बीमा के बारे में जानना चाहते हैं ।
प्रश्न -इनमें से कौन सा वीएलई
ट्रस्ट या विश्वास बढ़ाने वाला कार्य कर रहा है ?
Ans - जब किसी नागरिक के पास किसी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज नही होते हैं तो,
ममता मार्गदर्शन करती है और उसे बनवाने में मदद करती है।
प्रश्न - फरीदा स्कूल की पढ़ाई पूरी
करने के बाद अपने गांव में ही एक छोटी सी दुकान खोलती है।कर्मयोगी वीएलई बनने में
उसकी मदद के लिए कौन सा सलाह उपयोगी होगी ?
Ans - समुदाय आपको पहले से ही जानता है, लेकिन आपको क्षेत्र के लोगों के साथ विश्वास बनाने और कायम रखने के लिए सकारात्मक कारवाइयां करनी होगी अन्यथा आपका व्यवसाय नहीं बढ़ेगा।
प्रश्न - इनमें से कौन सा वीएलई
ट्रस्ट या विश्वास घटाने वाला कार्य कर रहा है ?
Ans - जब कोई नागरिक लेन - देन के लिए आता है तो फैज बहुत अच्छे से बात करते हैं , पानी उपलब्ध कराते हैं,लेकिन लेन देन में गलतियां करते हैं।
प्रश्न - इनमे से कोन सा लोग सामान्य
वीएलई (जो कर्मयोगी नही है) की तरह सोच रहे हैं ?
Ans - राहुल:, मै नागरिकों की सेवा तभी करूंगा ,अगर मुझे उनसे बिजनेस मिल रहा है।
प्रश्न - इनमें से कौन कर्मयोगी
वीएलई की तरह सोच रहा है ?
Ans - रवि: " जब ग्राहक आते हैं, तो उनकी कुछ जरुरते होती है , और में उनकी गहरी जरूरतों को समझने की कोशिश करता हु जो वो मुझे नही बताते हैं , और उसे पता करने का प्रयास करता हू।
प्रश्न - एक कर्मयोगी अभिनेता सफलता
को कैसे मापेगा ?
Ans - बॉक्स ऑफिस नतीजों के साथ साथ अपने अभिनय के लिए सम्मान।
आपका न्यू अंकर
Md Waquar Ali Ansari
( Mobile No:- 9661756487 )