Saturday, July 21, 2018

Nios Deled First Semester Exam Result date Declared. by Nios D.el.ed. Education. on जुलाई 19, 2018

एनआईओएस डीएलएड एजुकेशन में आपका स्वागत है।

दोस्तों जो लोग एनआईओएस डीएलएड कर रहे हैं उनके लिए एक खास खबर यहाँ पर निकल कर आ रही है। अभी हाल ही में जो आपके पेपर हुए थे उसका रिजल्ट कब आएगा इस विषय में काफी सारे लोग आपको काफी सारी तारीख बता रहे होंगे। इस प्रकार आपको केवल तारीख पर तारीख ही मिल रही थी। परंतु अब यहाँ पर  NIOS के चेयरमैन  के द्वारा एक बातचीत में स्पष्ट कर दिया गया है कि आपके एनआईओएस डीएलएड के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट कब आने वाला है। यह  बातचीत उन्होंने मीडिया से की थी और इस बातचीत के दौरान उन्होंने  स्पष्ट बता दिया है कि कब एनआईओएस डीएलएड के कैंडिडेट के फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट आएगा। तो यह पूरी जानकारी को विस्तार से देखने के लिए यह पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तथा साथ ही साथ में हमारे नोटिफिकेशन को भी चालू जरूर करें।

तो यह खबर बिहार पटना से हैं जब एक कार्यक्रम में एनआईओएस डीएलएड के चेयरमैन प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा जी गए थे और उन्होंने वहाँ कहा कि  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा करीब 1400000 अप्रशिक्षित शिक्षार्थियों को योग्य शिक्षा देकर उनको प्राथमिक विद्यालयों के लिए तैयार किया जा रहा है। अभी हाल ही में 1400000 शिक्षकों की  परीक्षा हो चुकी है और उनका रिजल्ट 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक के बीच में आएगा।  तो यह तारीख खुद NIOS के चेयरमैन के द्वारा  मीडिया के माध्यम से हम सभी को बताई  है कि आपके जो फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट है वह 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त के बीच में जरूर आ जाएगा।
परंतु  इस बारे में अगर मैं प्रेक्टिकली बात करूँ तो  आप का रिजल्ट 10 अगस्त तक ही आएगा। क्योंकि NIOS से अभी मेरी जितनी भी बात हुई है उस से पता चला है कि अभी तक केवल 60-70%  कॉपी की जाँच हुयी है। इसलिए इस तारीख में सारी कॉपियों का जांच होना मुमकिन नहीं लगता है। तो संभवता जो आप के फर्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम डेट है वह पीछे जा सकती हैं। परंतु जो NIOS के द्वारा अंदाजा लगाया गया है कि कब तक वह अपनी सारी कॉपियों को जाँच कर लेंगे वो 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक का लगाया गया है। और वह इस तारीख में रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने का पूरा प्रयत्न करेंगे।
तो दोस्तों आशा करता हूँ कि इस पोस्ट के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान किया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो प्लीज लाइक शेयर और कमेंट करना बिल्कुल भी ना भूलें।

 धन्यवाद।
 स्रोत- न्यूज़पेपर।

Md Waquar Ali Ansari.





Tuesday, July 10, 2018

एनआइओएस 15 से शुरू करेगा ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण


पटना । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) राज्य के सभी जिलों के 218 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 15 जुलाई से ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करेगा। कोर्स में नामांकित सभी 21,812 अभ्यर्थियों को कोर्स मैटेरियल भेज दिया गया है। उक्त जानकारी शनिवार को ललित भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एनआइओएस के निदेशक शैक्षिक संजय कुमार सिंह, निदेशक व्यावसायिक डॉ. अशमिंदर सिंह बहल तथा राज्य परामर्श दातृ समिति के अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह ने प्रेसवार्ता में दी।
निदेशक शैक्षिक ने बताया कि देश में बिहार पहला राज्य है जहां एनआइओएस ग्रामीण चिकित्सकों के लिए 'सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम' कोर्स संचालित कर रहा है। इसमें नामांकन के लिए 2017 में ही आवेदन आमंत्रित किए गए थे। पाठ्यक्रम पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर, पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, पद्मश्री डॉ. नरेंद्र प्रसाद, डॉ. मंजू गीता मिश्रा, डॉ. एलबी सिंह, डॉ. विजय शंकर सिंह आदि ने तैयार किया है। सूबे में कोर्स के सफल संचालन के बाद इसे अगले चरण में झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में प्रारंभ किया जाएगा। 
पीएचसी के चिकित्सक देंगे प्रशिक्षण :
डॉ. अशमिन्दर सिंह बहल ने कहा कि सभी नामांकित ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण संबंधित पीएचसी के चिकित्सक ही देंगे। उनकी संख्या कम होने पर अन्य एमबीबीएस चिकित्सकों का सहयोग लिया जाएगा। इनका मार्गदर्शन अनुभवी चिकित्सकों की टीम करेगी। निजी प्रैक्टिस वाले चिकित्सक भी स्वेच्छा से प्रशिक्षण कार्य में योगदान दे सकते हैं। प्रशिक्षण का कार्यक्रम शनिवार और रविवार को संबंधित पीएचसी का कार्य बगैर प्रभावित किए संचालित किए जाएंगे।
: घर से पीएचसी तक लाने की होगी जिम्मेदारी :
डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि बीमार लोगों को घर से पीएचसी तक लाने की जिम्मेदारी प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों की होगी। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें क्या नहीं करना है, यह पहले बताया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें पीएचसी या अन्य अस्पतालों में बेहतर उपचार के लिए जागरूक करेंगे। किसी तरह के ऑपरेशन तथा गंभीर बीमारी का इलाज करने की सख्त मनाही होगी। आपदा, टीकाकरण आदि में इनकी भूमिका अहम होगी।
10वीं पास भी ले सकेंगे नामांकन :
'सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम' में नामांकन 10वीं पास भी ले सकेंगे। प्रथम बैच का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद अक्टूबर या नवंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे बैच में नामांकन नवंबर से संभावित है। इनमें तीन से पांच साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Tuesday, June 26, 2018

Bihar Board 10th Result 2018: आज शाम आ रहे मैट्रिक के नतीजे, यहां करें सर्च

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज शाम साढ़े चार बजे जारी करेगा। आप रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं।


पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आज शाम 4.30 बजे जारी करेगा। बोर्ड ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी और अब इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। आज अपराह्न 04:30 बजे समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा।
परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आरके महाजन (प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग) एवं श्री आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) उपस्थित रहेंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट http://bihar10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। रिजल्‍ट SMS के जरिए भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Wednesday, June 20, 2018

Friday, June 15, 2018

समय पर हुवी ईद की नमाज़। मदरसा फैज़ुल गुरबा में 8:30 AM बजे हुवी ईद की नमाज़

                     ईदगाह में नमाज़ के लिए
मदरसा फैज़ुल गुरबा के ईदगाह में बहुत ज्यादा भीड़ थी।
और मौसम भी बहुत अच्छा था। समय के अनुसार ईद गह में आये सभी लोग नमाज़ पढ़े और मौलाना साहब के खुतबा भी सही ढंग से सुने। ईदगाह के बाहर बहुत भीड़ थी दुकानों में काफी भीड़ थी सभी बच्चे बूढ़े जवान सब दुकानों में भीड़ लागए तरह-तरह के समान ले रहे हैं।
ईदगाह से बाहर होते हुवे दृश्य
रमजान का पवित्र महीना खत्म हो गया और चांद दिखते ही पहली शव्वाल को ईद-उल-फितर मनाई गई। फितर अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है फितरा अदा करना। इसे ईद की नमाज पढ़ने से पहले अदा करना होता है। फितरा हर मुसलमान पर वाजिब है और अगर इसे अदा नहीं किया गया, तो फिर ईद नहीं मनाई जा सकती है।
खुतबा सुनते समय
दरअसल ईद एक तोहफा है, जो अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने बंदों को महीने भर रोजे रखने के बाद देते हैं। ऐसा मानना है कि ईद का दिन मुसलमानों के लिए इनाम का दिन होता है। यह दिन आसूदगी और आफीयत के साथ गुजारना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। क्योंकि साल में एक बार ही ईद की नमाज़ पढ़ी जाती है।
हमारे कुछ दोसतों से मुलाकात हुवी जो बहुत ही खुश हैं।

सभो को ईद मुबारक करते है। दुआ करते है जो गरीब है उन सभो का अल्ला के फ़ाज़लोकरम से ईद अच्छे ही हुंगे।



अकबरी मस्जिद पिपरपाँती में अलविदा की नमाज में उमड़ी रोजेदारों की भीड़। हमारे पिपरपाँती मदरसा के मौलाना सहेब ने ईदगाह में कितने बजे नमाज़ होगी समय बता दिए है देखें समय।

अलविदा की नमाज में उमड़ी रोजेदारों की भीड़


ये दोनों फ़ोटो मदरसा फैज़ुल गुरबा के है।

मदरसा फैज़ुल गुरबा के मौलाना साहब ने एलान कर दिये है कि शनिवार को 8:30 AM बजे मदरसा फैज़ुल गुरबा के ईदगाह में नमाज़ होगी। मौलाना साहब ने ये भी बोले कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से ये समय रखा गया है।
रोजेदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना परता है।
ये भीड़ जमा मस्जिद की है

रमजान के अंतिम जुमे व अलविदा के नमाज को लेकर शुक्रवार को भारी संख्या में रोजेदारों की भीड़ अकबरी मस्जिद में उमड़ी। नमाज को लेकर मदरसा फैज़ुल गुरबा पिपरपाँती के ईदगाह मस्जिद की  सफाई करदी गई है।

ये अकबरी मस्जिद है।

खाता हाट जलालगढ़ पूर्णियाँ के मार्किट में 
 शनिवार को मनाये जाने वाले ईद के त्योहार को लेकर शुक्रवार के साथ ही इत्र, खजूर, रेडीमेड कपड़ों, कपड़ों, फलों आदि के दुकान पर काफी भीड़ देखी गई। ईद मुसलमानों का बड़ा व महत्वपूर्ण त्योहार है जिसकी तैयारियां तो बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है पर जो रोजी रोटी की तलाश में बाहर रहते है वे कम से कम ईद पर जरूर घर वापस आते है। वैसे लोग सेवई, बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े, इत्र आदि साथ ही अन्य बाकी रह गये सामानों की अंतिम दिन तक खरीददार करते है जिनकी तैयारियां कपडे़ खरीदने फिर बदलकर लाने, सेवई आदि की होती है। जिसको लेकर शुक्रवार तक खरीददारी का सिलसिला जारी रहा। आज लोगों से बात करने के बाद ये पता चलता है कि आज आखरी रोजा है। शाम को अफ्तार के बाद सभी मुसलमान चाँद को देखने के लिए अपने-अपने छत पर जाएंगे।
में मो0 वकार अली अंसारी इसे जितना हो सके शेयर करे लाइक करे । धन्यवाद

Wednesday, June 13, 2018

D.E.led Assignment and SBA का Result आ गया है देखे।

ये कस्बा सेन्टर का result है । में discrubtion बॉक्स में लिंक दे देता हूँ जिससे आप देख सकते है।






See Result Click know http://dled.nios.ac.in/adminofdled/Login.aspx